Kajari Teej 2020: कजरी तीज पर भूलकर भी न करें ये काम, हो जायेगा अनर्थ | Kajali Teej । Bold

2020-08-05 3

Kajari Teej Suhagin is a women's festival. This festival is especially celebrated in Rajasthan, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Bihar. Kajri Teej is also called by the names Kajli Teej, Old Teej, Satuda Teej etc. Which is celebrated after Hariyali Teej i.e. small Teej. This year, Kajri Teej will be celebrated on 6 August 2020. On this occasion, married women fast for the long life of their husband. Many women fast throughout the day without being waterless. Goddess Parvati is worshiped on this day. Suhagan women do this fast to remain unbroken fortunate, while girls do this fast to achieve a good and capable husband. In such a situation, today we are going to tell you what work women should avoid on this day.

कजरी तीज सुहागिन महिलाओं का त्योहार होता है. इस त्योहार को खासतौर पर राजस्थान , उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में मनाया जाता है. कजरी तीज को कजली तीज, बूढ़ी तीज, सातूड़ा तीज आदि नामों से भी पुकारा जाता है. जो हरियाली तीज यानी छोटी तीज के बाद मनाई जाती है. इस साल कजरी तीज 6 अगस्त 2020 यानी कल मनाई जाएगी. इस मौके पर विवाहित महिलाएं अपने पत‍ि की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कई महिलाएं तो पूरा दिन निर्जल रहकर उपवास करती हैं. इस दिन मां पार्वती की पूजा की जाती है. सुहागन स्त्रियां इस व्रत को अखंड सौभाग्यवती रहने के लिए तो वहीं कुंवारी कन्या इस व्रत को एक अच्छे और सुयोग्य पति की प्राप्ति के लिए करती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि इस दिन विवाहित महिलाओं को क्या काम करने से बचना चाहिए.

#KajaliTeej2020 #KajariTeej2020

Videos similaires